Skip to content Skip to footer

Asus Pegasus 4S with 4300mAh Battery, full Specification and Price in India

4300 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Asus Pegasus 4S

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने चीन में अपना एक नया स्मार्टफोन Asus Pegasus 4S स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन को 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिसप्ले और डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

Asus Pegasus 4S  स्मार्टफोन को दो अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन को 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज में लिया जा सकता है। हालाँकि इन दोनों ही स्टोरेज वैरिएंट्स की स्टोरेज को आप माइक्रोकार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं।

फोन के स्पेसिफिकेशन (Specification)

Asus Pegasus 4S में एक 5.7-इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी गई है। स्मार्टफोन में एक 2.5डी का कर्व ग्लास पैनल मौजूद है। साथ ही फोन में 435 ओक्टा-कोर(Octa Core) प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.4 गीगाहर्ट्ज(GHz) की क्लॉक स्पीड के साथ फोन में मौजूद है। यह एंड्रॉयड(Android) 7.1.1 नौगट पर काम करता है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफोन में एक 4300 एमएएच(mAh) क्षमता की बैटरी दी गई है, इसके अलावा स्मार्टफोन में आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।

कैमरा ( camera)

स्मार्टफोन में मौजूद कैमरे की बात करें तो इसके बैक में एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इस डुअल कैमरा में आपको 16 मेगापिक्सल के एक सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल का एक अन्य सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा रियर कैमरा के साथ आपको एक एलईडी फ्लैश भी मिल रही है। इसके अलवा अगर फ्रंट कैमरा की चर्चा करें तो यह 8 मेगापिक्सल का है।

Price in India Rs. 12999 (expecting price)

Related Post : Nokia 8 Mobile Price and Specification

Asus Pegasus 4S Specifications

General
Brand Asus
Inbox Handset, User Guide, Warranty Card, Charger, USB cable, Battery, Headset
Weight 160.00 g
Dimension 152.60*72.70 *8.80 mm
Power
Processor MediaTek MT6750 Octa Core Processor
Speed 1.50 GHz
RAM 4.00 GB
OS Android v7.0 Nougat OS
 

Memory

Storage 64.00 GB
Max Storage 128.00 GB
 

Display

Display size 5.70 inch
Display details 1440 x 720 pixels HD+ Resolutions, 2.5D Curved Glass
 

Camera

Primary camera 16 MP
Secondary camera 8 MP
Camera details Rear- 16MP+8MP Dual Cameras, LED Flash, f/2.0, PDAF, 1080p@30fps. Front- f/2.0
Features
Battery 4030 mAh
Sim Dual sim
Flash YES
4G YES, It may support Reliance Jio 4G Offer
Fingerprint scanner YES
OTG YES
Waterproof NO
Dual camera YES
WIFI YES
3G YES
Bluetooth YES
GPS YES
GPRS YES
FM YES

 

Leave a comment

0.0/5