Latest News Tech Information

Google ने ये क्या किया? प्ले स्टोर से हटाया यह Chinese एप, जनता को कर रहा था गुमराह



हम सभी जानते है कि google एक ऐसा plateform है जो भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है| इसकी खासियत है इसकी तेज गति| Google ने एक अहम् app जिसे हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है, अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है| असल में UC Browser अपने तेज गति (fast speed) के लिए जाना जाता है|

भारत में बहुत ज्यादा इस्तेमाल

आपको बता दें कि UC Browser भारत का छठा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एंड्रायड एप है| यूसी चीन की कंपनी अलीबाबा का ब्राउजर है, जि‍से दुनि‍याभर में 500 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड कि‍या जा चुका है। इतना ही नहीं भारत में भी यूसी ब्राउज़र(UC Browser) के एक रिपोर्ट के अनुसार इस एंड्रायड एप ने पिछले हफ्ते गूगल पर 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पूरा किया है|

यूसी ब्राउज़र मिनी (UC Browser Mini) अब भी है प्‍ले स्‍टोर पर

हालांकि अभी UC browser mini प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, इसको गूगल की तरफ से हटाया नहीं गया है| लेकि‍न मीडि‍या रि‍पोर्ट्स की मानें तो एक ईमेल लीक हुआ है, जि‍समें कहा गया है यूसी ब्राउज़र स्पैम लिंक्स और रीडायरेक्ट करने वाले गलत मैसेज के जरिए अपना प्रचार कर रहा था| कुछ रिपोर्टस में यह भी कहा जा रहा है कि यूसी ब्राउजर को गूगल प्ले से 30 दिन के लिए टेंपरेरी तौर पर हटाया गया है| इसे कुछ दिन बाद फिर से रीस्टोर कर दिया जाएगा|


ये भी पढ़ें : न्यूड तस्वीरें मांगकर फेसबुक(Facebook) ने कराई खुद की बेज्जती, लोगों ने कहा ‘इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा’

UC Browser चीन के सर्वर को भेजता था डाटा

गौरतलब है कि अगस्त में भी भारतीय यूजर्स के मोबाइल डाटा को लीक करने के मामले में सरकार UC ब्राउजर की जांच के आदेश दिए थे| इस संबंध में IT मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि यूसी ब्राउजर के खिलाफ ऐसी शिकायतें हैं कि यह भारतीय यूजर्स का मोबाइल डाटा चीन में रखे सर्वर को भेजता है| ऐसी भी शिकायतें थी कि अगर यूजर इसे अनइंस्टाल कर देता है या ब्राउजिंग डाटा मिटा देता है तो भी यूजर के डिवाइस के DNS पर इसका कंट्रोल रहता है|

यदि यूसी ब्राउजर(UC Browser) पर लगे आरोपों की पुष्टि हो जाती है तो देश में इसको प्रतिबंधित किया जा सकता है| आपको बात दें कि यूसी ब्राउजर(UC Browser) अलीबाबा के मोबाइल कारोबार ग्रुप का हिस्सा है| अलीबाबा ने भारत में paytm में काफी बड़ा निवेश किया है| इसके अलावा उसने स्नैपडील में भी बड़ा पैसा लगाया है| यूसी ब्राउजर ने पिछले साल दावा किया था कि भारत और इंडोनेशिया में उसके 10 करोड़ से ज़्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं|

Author

kabiraweb@gmail.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *