Hindi Tech Information

फेसबुक पर सीधे चुनाव आयोग से जुडक़र कराएं वोटिंग रजिस्ट्रेशन

आज के समय में सोशल साइट कितनी ज्यादा प्रयोग में लायी जाती है ये बात हमारी सरकार भी जानती है | इसी वजह से अगर देश के युवा वर्ग को कोई सन्देश देना हो तो इन्ही साइट की मदद ली जाती है|

पहली बार वोट देने वाले सीधे चुनाव आयोग से जुडक़र रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अब तक लोग फेसबुक का उपयोग फोटो अपलोड करने और दोस्तों के साथ चैट करने के लिए ही किया करते थे।

अब सरकार ने भी फेसबुक पर आकर लोगों को जागरुक करने के साथ उनके काम की चीजें अपडेट की है। इसके लिए चुनाव आयोग और फेसबुक ने साथ काम करने का निर्णय लिया है।

भारतीय चुनाव आयोग और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसुबक आने वाले दिनों में देश में वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए कैंपेन चलाने जा रहे हैं। यह सुविधा पहली बार वोट देने जा रहे वोटर्स के लिए उपलब्ध होगी। इस कैंपेन के तहत पहली बार वोट देने के योग्य हुए लोगों को फेसबुक पर एक रिमाइंडर जाएगा, जिससे वह चुनाव आयोग के पास खुद को वोटर के रूप में रजिस्टर करवा सकेंगे।

ये भी पढ़ें : न्यूड तस्वीरें मांगकर फेसबुक(Facebook) ने कराई खुद की बेज्जती, लोगों ने कहा ‘इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा’



वोटर्स को मिलेगी बर्थडे विशेज-

ऐेसे यूजर्स जो 28 नवंबर और 31 दिसंबर के बीच 18 साल के होंगे उन्हें यूज फीड में एक बर्थडे की बधाई के साथ एक रिमाइंडर भी जाएगा। इसके अलावा 30 नवंबर को 18 साल के होने वाले युवाओं को भी यह रिमाइंडर भेजा जाएगा। यह रिमाइंडर 13 भारतीय भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, पंजाबी, बांग्ला, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, उर्दू, असमी, मराठी और उडिय़ा ) में भेजे जाएंगे।

फेसबुक के करोड़ो यूजर्स है जिनभर में कई लोग अपने विचार व्यक्त करते है। अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होती है। इसलिए भारतीय चुनाव आयोग और फेसबुक की यह पहल सार्थक है। भारतीय चुनाव आयोग और फेसबुक के इस फैसले पर कुछ पॉलिटिक्स का मानना है कि लोग फेसबुक का इस्तेमाल खुद से जुड़ी और उन्हें प्रभावित करने वाली चीजों के बारे में जानने और उसके बारे में बात करने के लिए करते हैं।

Author

kabiraweb@gmail.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *