8GB रैम और डुअल कैमरा से लैस ये स्मार्टफ़ोन जल्द होने वाला है लॉन्च
Honor V10
ऐसा हो सकता है कि Honor V10 भी दो वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा जिस तरह Huawei Mate 10 Pro और Huawei Mate 10 को देखा गया था.
एक नई TENAA लिस्टिंग में एक Honor डिवाइस देखा गया है जो रुमर्ड डिवाइस V10 की तरह दिख रहा है, इस डिवाइस में एक फ्रंट-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद है.
पिछली कुछ रिपोर्ट्स को माना जाए तो Honor V10 बिना फ्रंट बटन और 18:9 स्क्रीन के साथ आना था. ऐसा हो सकता है कि Honor V10 भी दो वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा जिस तरह Huawei Mate 10 Pro और Huawei Mate 10 को देखा गया था.
Honor V10 को आज चीन में पेश किया जाएगा. इस डिवाइस में किरिन 970 चिपसेट, 6GB या 8GB रैम और डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. इस डिवाइस में 16MP+20MP का कैमरा सेटअप मौजूद होगा.
ये भी पढ़ें : Asus Pegasus 4S with 4300mAh Battery, full Specification and Price in India
हम यह भी पुष्टि कर सकते हैं कि V10 स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च होगा, लेकिन अभी इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.
पिछले महीने लॉन्च हुए Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro नए बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और किरिन चिपसेट के साथ आते हैं. ये स्मार्टफोन इम्प्रूव्ड कैमरा और 4000mAh की बढ़ी बैटरी ऑफर करते हैं
Mate 10 और Mate 10 Pro थिनर टॉप और बॉटम बेज़ेल्स के साथ नई डिज़ाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं. Mate 10 में 5.9 इंच की क्वैड HD LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 16:9 का एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है वहीं Mate 10 Pro में 6 इंच की OLED डिस्प्ले है जो 2160 x 1080 का फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है और 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. स्टोरेज के लिए Mate 10 में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है और Mate 10 Pro में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.